जर्मनी में दस लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय देश जर्मनी में अब तक दस लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है;

Update: 2021-01-17 08:32 GMT

जर्मनी। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय देश जर्मनी में अब तक दस लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट राष्ट्रीय प्राधिकरण ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

प्राधिकरण ने बताया कि पिछले 24 घंटों में करीब 80 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हेलबरस्टाड शहर की 101 वर्षीय महिला को कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी गई।

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश मे कोरोना के 18,678 नए मामले दर्ज किए गए,जबकि 980 मरीजों की मौत हुई है। महामारी की शुरुआत के बाद से जर्मनी में संक्रमण के 20 लाख से अधिक मामलों सामने आ चुके है और करीब 46,000 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी।

पिछले वर्ष दिसंबर के आखिर से जर्मनी ने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News