हरीश रावत का सवाल : सरकार बताए कितने घुसपैठियों को किया डिपोर्ट

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में डेमोग्राफी बदलाव पर चिंता जाहिर की है;

Update: 2025-10-08 01:00 GMT

डेमोग्राफी बदलाव पर कांग्रेस का हमला, रावत ने उठाए सरकार से तीखे सवाल

  • रावत का आरोप: भाजपा समाज को बांटने की राजनीति कर रही है
  • उत्तराखंड में ऐप से पहले जवाब दे सरकार: हरीश रावत
  • बिहार चुनाव पर रावत का दावा: INDIA गठबंधन की जीत तय, नीतीश को आराम मिलेगा

देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्रदेश में डेमोग्राफी बदलाव पर चिंता जाहिर की है। सरकार इस समस्या से निपटने के लिए ऐप बनाने की तैयारी कर रही है, जिसपर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत ने मंगलवार को निशाना कसा। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा सरकार ने अब तक कितने अवैध घुसपैठियों को डिपोर्ट किया?

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार से सवाल किया है कि बिहार में भी डेमोग्राफी चेंज की बात कही जा रही थी, लेकिन सरकार ने अब तक इस समस्या के लिए क्या कदम उठाए? कितने रोहिंग्या को डिपोर्ट किया गया है? रावत ने कहा, "भाजपा सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सत्यापन करे। साथ ही यह बताए कि बिहार से कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशी निकल गए। अब लोग आयोग से यह सवाल पूछने लगे हैं। प्रदेश में मतदाता सूची में जो विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया गया है, उसमें कितने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का पता चला है? सरकार पहले यह स्थिति साफ करे।"

उन्होंने कहा, "धामी पिछले 10 साल से सत्ता में हैं। वो पहले यह बताएं कि कितने रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को उनकी सरकार ने पकड़ा है? कितने लोगों को डिपोर्ट किया है? यूपीए की सरकार के समय हमने करीब 24,000 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने का काम किया था और बांग्लादेश वापस भेजा था। भाजपा बस डेमोग्राफी चेंज की बात करके समाज को बांटने का काम कर रही है।"

हरीश रावत ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और एनडीए नेताओं द्वारा जीत के दावे पर कहा, "सभी ने एक पैटर्न देखा होगा कि पहले भाजपा बहुत जोर लगाकर जीत का हल्ला करती है। फिर चुनाव आयोग की घोषणा से पहले तथाकथित कुछ सर्वेक्षण आते हैं, जिनमें उनके गठबंधन को आगे दिखाया जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास किया जाता है कि उनका गठबंधन जीत रहा है, लेकिन अब लोग उनके खेल को समझ चुके हैं।"

रावत ने बिहार में 'इंडिया' ब्लॉक की जीत का दावा करते हुए कहा, "बिहार के सारे सर्वेक्षण बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दौरे में तेजस्वी यादव आगे हैं। लोगों ने नीतीश कुमार के कुशासन को बहुत देख लिया। लोगों ने अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ते हुए देख लिया है। ऐसे में अब नीतीश बाबू आराम करेंगे। हमारा गठबंधन जीतने वाला है।"

Tags:    

Similar News