अंकिता भंडारी मर्डर केस : कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, सीबीआई जांच की मांग की

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के चुंगी से गोला बाजार तक जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया

Update: 2026-01-03 12:30 GMT

अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

श्रीनगर। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के चुंगी से गोला बाजार तक जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर अंकिता हत्याकांड में दोषियों के नाम उजागर होने पर सीबीआई जांच की मांग की है।

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला बाजार में एकत्रित हुए। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार व भाजपा नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर किया गया है, लेकिन सरकार उस वीआइपी पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस मामले में पाक-साफ है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने से क्यों डर रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में लगातार वीआईपी के नाम उजागर करने को लेकर लोग प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार वीआईपी को बचाते रही है। कहा कि अब जबकि वीआईपी का नाम खुलकर सामने आया है,तब भी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो कांग्रेस इस अन्याय को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News