प्रदेश की परंपरा और हुनर को वैश्विक पहचान देगा यूपीआईटीएस 2025 : मुख्यमंत्री योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया;
यूपीआईटीएस 2025 : योगी सरकार का प्रयास प्रदेश के हुनर को वैश्विक मंच देने का
- ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों का सीएम योगी ने किया निरीक्षण
- योगी आदित्यनाथ ने कहा—ट्रेड शो से प्रदेश को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा से जुड़े इंतज़ामों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध परंपरा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा और वोकल फॉर लोकल तथा मेक इन इंडिया अभियानों को मजबूती देगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़े उत्पादों के विशेष स्टॉल स्थापित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय हस्तकला, खाद्य और उद्योग संबंधी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल प्रदर्शनी नहीं होगा, बल्कि स्थानीय उद्यमियों और युवाओं को नए अवसर, व्यापारिक नेटवर्क और निवेश की संभावनाएं उपलब्ध कराएगा। सीएम योगी ने शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक ब्रांडिंग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में यूपीआईटीएस की जानकारी साझा की जाए, ताकि छात्र-छात्राएं सीधे इस आयोजन से जुड़ सकें। इससे युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और उद्यमिता व नवाचार की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने ट्रेड शो में आयोजित होने वाले फैशन शो में खादी और ग्रामोद्योग को प्रमुखता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी से जुड़े विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाए ताकि खादी व हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान दिलाई जा सके। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी और स्थानीय कारीगरों को नए बाजार मिलेंगे। आयोजन में वृद्धजनों और आगंतुकों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए नासा पार्किंग से शटल सेवा, आगंतुकों के मार्गदर्शन और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास और परिवहन व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, डीएम मेधा रूपम और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपीआईटीएस 2025 के आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ई-कार्ट से पूरे परिसर का भ्रमण किया और वीआईपी मूवमेंट से लेकर सुरक्षा व सुविधाओं की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने उन्हें तैयारियों की प्रगति की जानकारी दी, जबकि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे, जो 29 सितंबर तक चलेगा।