तक्षशिला पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-11-15 04:01 GMT

कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • कविता, गीत और नाटक के साथ तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस उत्सव
  • तक्षशिला पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

कंकरखेड़ा। कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल मे शुक्रवार को को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डाo ओमपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य डांo प्रवीन कुमार पथरा ने पंo जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया।

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने कविता, भाषण, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किये। एक नाटक के द्वारा समाज में बाल मजदूरी जैसी बुराई को खत्म करने के लिये संदेश दिया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।

स्कूल के चेयरमैन डांo ओमपाल सिंह ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें दीं व विश्व से बालशोषण, बाल मजदूरी एवं बाल कुपोषण जैसी कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डांo प्रवीन कुमार पथरा ने बाल उत्थान में स्कूली शिक्षा के महत्व को बताया तथा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं।

Tags:    

Similar News