कफ सिरप मामले में अजय राय का सरकार पर हमला, कहा-मुख्य आरोपी देश से फरार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए;

Update: 2025-11-26 09:17 GMT

अजय राय ने प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

अजय राय ने लहुराबीर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कहा कि धार्मिक नगरी काशी इन दिनों जहरीले कफ सिरप कांड के कारण सुर्खियों में है। इस मामले में कई सफेदपोश और चर्चित नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार दावा करती है कि अपराधी को जमीन से खोदकर बाहर निकाल लिया जाएगा, लेकिन इस मामले का मुख्य आरोपी देश से फरार हो गया। जहरीले सिरप से न जाने कितने लोगों की जान खतरे में डाल दी गई। जिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम इस प्रकरण में सामने आए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इन अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल और उनके पिता भोला प्रसाद फरार हैं। भोला प्रसाद का जो पता एफआईआर में दर्ज किया गया है, वह आपस में विरोधाभासी है। जो लोग पर्दे के पीछे से इस खेल को चला रहे हैं, उन्हें सरकार बचाने का काम कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News