औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 10 पुलिसकर्मी निलंबित

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के प्रमुख स्थानों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-03 18:12 GMT
  • पर्यवेक्षण में लापरवाही पर डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक को किया लाइन हाजिर
  • नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर मंगलवार रात पुलिस आयुक्त ने दो बार कराया निरीक्षण

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के प्रमुख स्थानों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार रात दो बार किए निरीक्षण अनुपस्थित मिले 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तर से निगरानी तंत्र बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कमिश्नरेट की सीमाओं एवं सभी प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता के अनुसार पीआरवी वाहनों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने तथा जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी करने के लिए मंगलवार रात दो बार औचक निरीक्षण कराया गया। पहला औचक निरीक्षण रात आठ बजे कराया गया। इस दौरान कुल चार वाहनों में से महज एक वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ही निर्धारित स्थान पर मिले। तीन वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले। इसके बाद रात 10 बजे दोबारा औचक निरीक्षण कराया गया। इस दौरान दो पीआरवी वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ही अपने निर्धारित स्थान पर मिले। शेष दो वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी अनुपस्थित मिले। पीआरवी वाहनों पर अनुपस्थित मिले पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक रतन सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल सिंह, अखलीम अली, सुमित कुमार, आरक्षी राजू कुमार, प्रशांत बालियान, रविंद्र कुमार, कृष्णवीर, गौरव चौधरी और होमगार्ड नवींद्र सिंह हैं। इसके अलावा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

Tags:    

Similar News