उत्तराखंड :ट्रक से मिला 440 कनस्तर अवैध गंधविरोजा

उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले की वन विभाग टीम ने आज खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 में शान्तिपुरी बैरियर के निकट वाहनों की जांच;

Update: 2018-09-26 18:03 GMT

हल्द्वानी । उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले की वन विभाग टीम ने आज खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 में शान्तिपुरी बैरियर के निकट वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक से 440 कनस्तर अवैध गंधविरोजा (चीड़ के पेड़ से निकलने वाला ज्वलनशील पदार्थ) बरामद किया।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी डौली राजि (रेंज) अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में टीम ने सुबह वन विभाग के शान्तिपुरी बैरियर के निकट एक ट्रक से 440 कनस्तर अवैध विरोजा बरामद किया। मौका पाते ही वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि जब्त वाहन में विरोजा से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि बरामद विरोजा की कीमत सात लाख रुपये आंकी गयी है।

वन विभाग ने अज्ञात वाहन स्वामी एवं चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और वाहन को जब्त कर लिया है।

Tags:    

Similar News