उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज एक बस गहरी खाई में गिर गयी जिससे उस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी और 12 घायल हो गये। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-13 13:44 GMT
नैनीताल। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज एक बस गहरी खाई में गिर गयी जिससे उस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी और 12 घायल हो गये।
अल्मोडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी के मुताबिक बस भतरौंजखान से रामनगर आ रही थी कि सल्ट क्षेत्र में टोटाम के पास गहरी खाई में गिर गयी।
इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हुयी है। घायल 12 लोगों में से पांच को हल्द्वानी के सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सात का रामनगर सिवल अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
एसडीआरएफ, पुलिस और गांव वालों की मदद से घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया। बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत और अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये थे।