उत्तराखंड : दो युवकों ने किया समलैंगिक विवाह
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले एक बालिग समलैंगिक जोड़े ने अपने विवाह का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया है। राज्य के कुमाऊँ मंडल में इस प्रकार का पहला मामला प्रकाश में आया है;
हल्द्वानी। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले एक बालिग समलैंगिक जोड़े ने अपने विवाह का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया है।
राज्य के कुमाऊँ मंडल में इस प्रकार का पहला मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के हवालबाग ब्लाक के सरसों गाँव के रहने वाले ललित कुमार आर्य तथा पड़ोस में ही रहने वाले उनके बचपन के दोस्त अमित कुमार आर्य ने सार्वजनिक तौर पर लिखित रूप से दावा किया है कि उन्होंने 28 अक्टूबर 2011 को विवाह कर लिया और तभी से दोनों साथ-साथ रह रहे हैं।
दोनों ने अपनी स्कूली शिक्षा एवं काॅलेज की पढ़ाई साथ की है।
युवकों के मुताबिक दोनों ने ही इस विवाह के बारे में अपने परिजनों को भी बताया, लेकिन दोनों के घरवालों ने इस विवाह को मान्यता देने से इन्कार कर दिया है।
परिजनों के न मानने पर उन्होंने समाज के समक्ष अपना पक्ष रखने का निर्णय लिया।