उत्तर प्रदेश : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में इटावा के चौबिया क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटकर अपने घर मैनपुरी लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवको की नाले मे गिरने से मौत;

Update: 2019-07-05 17:39 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के चौबिया क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटकर अपने घर मैनपुरी लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवको की नाले मे गिरने से मौत।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रामबदन सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मैनपुरी जिले के कुर्रा निवासी महेश का पुत्र मंजीत कुमार अपने पड़ासी सुनील कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गुरुवार को बसरेहर में शादी के कार्ड बांटने गया था।

मंजीत के छोटे भाई माखन की नौ जुलाई को शादी है। देर रात कार्ड बांटने के बाद वे लोग मोटरसाइकिल से लौट रहे थे ।

उसी समय चौबिया क्षेत्र में बीना-थुलरई मार्ग पर सड़क किनारे नाले में उनकी मोटरसाइकिल जा गिरी और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि सुबह ग्रामीणों ने इन्हें देखा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शव नाले से शव निकाले ।

Full View

Tags:    

Similar News