उत्तर प्रदेश : सड़क हादसे में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-03 16:59 GMT
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भगतपुर क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरखाता के पास दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर देर रात तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोगों को भगतपुर पुलिस ने गंभीर हालत में मुरादाबाद अस्पताल भेजा है।
उन्होने बताया कि हादसे के शिकार हुए मृतकों की शिनाख्त परिचालक आमिर (18), परिचालक आशिक (22) और ट्रक चालक महमूद (45) की मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।