उत्तर प्रदेश : करेंट की चपेट में आने शिक्षक एवं दुकानदार की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में रोडवेज चौराहे पर आज बारिश के समय फल की दुकान में उतरे करेंट की चपेट में आने से दुकान और फल खरीदार रहे शिक्षक की झुलसने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-05 18:30 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में रोडवेज चौराहे पर आज बारिश के समय फल की दुकान में उतरे करेंट की चपेट में आने से दुकान और फल खरीदार रहे शिक्षक की झुलसने से मौत हो गयी।
पुलिस के मूताबित कटरा कोतवाली क्षेत्र में कटरा कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज चौराहे पर शुक्लहा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय फल विक्रेता जितेन्द्र सोनकर की दुकान पर आवास विकास कालोनी निवासी शिक्षक विजय नारायण सिंह फल खरीद रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीसरे पहर अचानक बारिश शुरू हो गयी और श्री सिंह उससे बचने के लिए दुकान में चले गये। अचानक दुकान में करेंट उतर आया और दोनों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई।