उत्तर प्रदेश: कन्नौज में छात्रा की मौत, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार देर शाम को बीटीसी छात्रा को अगवा कर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है;

Update: 2017-12-26 15:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सोमवार देर शाम को बीटीसी छात्रा को अगवा कर उसके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

वारदात में छात्रा की मौत हो गई और उसका शव मंगलवार तड़के खेत से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, छात्रा कन्नौज में छिबरामऊ केग्राम दलसिंहपुर की रहने वाली थी। वह सोमवार शाम गांव के शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। कहा जा रहा है कि उसी समय वहां मौजूद कुछ युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 

बाद में परिवार के लोग उसको निजी चिकित्सक के पास ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने दुष्कर्म व विरोध पर छात्रा को पीटने की आशंका जताई है। 

पुलिस अधीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है। परिवार के लोगों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई गई है।


Full View

Tags:    

Similar News