उत्तर प्रदेश : प्रदेशवासियों ने आतंकवाद से लोहा लेने की ली शपथ

राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में आज आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलायी गयी;

Update: 2017-05-21 15:00 GMT

लखनऊ । राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में आज आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलायी गयी।

राज्यपाल राम नाईक नेे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों का विरोध करने की शपथ दिलाई।

मण्डालयुक्त अनिल गर्ग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में शपथ दिलाते हुए कहा ‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।

मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्रीमती सुधा वर्मा, अपर आयुक्त न्यायिक, समेत अधिकारियों तथा कर्मचारियो ने भाग लिया।

उधर, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट टी जी अशोक कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलायी।

Tags:    

Similar News