उत्तर प्रदेश : पशु का शव देख भड़के लोगों ने लगाया जाम
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रतिबंधित पशु का शव देखकर आक्रोशित भीड ने भदोही-दुर्गागंज सियरहां मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-06 12:32 GMT
भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रतिबंधित पशु का शव देखकर आक्रोशित भीड ने भदोही-दुर्गागंज सियरहां मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मोढ पुलिस चौकी के अन्तर्गत सियरहां गांव निवासी पशु पालक बिरजू पाठक के प्रतिबंधित पशु का शव घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पड़ा था जिसका पैर कटा हुआ था। शव पडा देख वहां ग्रामीणों की भीड लग गयी और लोगों ने भदोही-दुर्गागंज मार्ग सियरहां मोड़ पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया।
उन्होने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया। पुलिस के अनुसार पशु की हत्या के पीछे किसी शरारती तत्व की करतूत है जिसकी तलाश की जा रही है।