उत्तर प्रदेश : खेल खेल में बच्चों के बीच हुई धक्कामुक्की में एक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र में आज दो बच्चों के बीच खेल खेल में हुई धक्कामुक्की में एक का सिर पत्थर से टकराने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 14:25 GMT
झांसी ।उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के गरौठा थाना क्षेत्र में आज दो बच्चों के बीच खेल खेल में हुई धक्कामुक्की में एक का सिर पत्थर से टकराने से मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि थानार्न्तगत हैवतपुरा गांव निवासी अनिकेत (08) की मौत हो गयी है।
अनिकेत और अंश (06) के बीच खेलते हुए किसी बात पर झगड़ा हो गया और आपस में धक्कामुक्की होने लगी।
इसी बीच अनिकेत नीचे गिर गया और उसका सिर एक पत्थर से टकरा गया। परिजनों ने अनिकेत को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के समय उसकी मृत्यु हो गयी।
अनिकेत के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अनिकेत के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के बाद मामला दर्ज कर लिया है।