उत्तर प्रदेश: बदमाशों के हमले में एक की मौत एक घायल
उत्तर प्रदेश में कासगंज के अमापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
कासगंज । उत्तर प्रदेश में कासगंज के अमापुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
पुलिस ने आज बताया कि कल देर रात दो बजे के आसपास कुछ बदमाश परतापुर गांव के एक घर मे घुस गये और जोगिंदर उर्फ पप्पू तथा सत्तन को गोली मार दी जिससे सत्तन की मौके पर ही मौत हो गयी। हमले में पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से भाग गये। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पप्पू को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो मामला रंजिश या अनैतिक संबंधों का लगता है लेकिन जांच के बाद ही कारण साफ हो पायेगा। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।