उत्तर प्रदेश: नोएडा प्राधिकरण के टेंडर घोटाले की हुई सुनवाई 

नोएडा प्राधिकरण के टेंडर घोटाले में सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई हुई। प्राधिकरण के पूर्व सीइओ रमारमण सिंह की अदालत में गवाही हुई;

Update: 2019-06-27 11:54 GMT

गाजियाबाद। नोएडा प्राधिकरण के टेंडर घोटाले में सीबीआइ कोर्ट में सुनवाई हुई। प्राधिकरण के पूर्व सीइओ रमारमण सिंह की अदालत में गवाही हुई। इस दौरान दो आरोपित बबीता व प्रदीप गर्ग को छोड़कर सभी पेश हुए। इन दोनों के अधिवक्ता ने हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र पेश किया। 
अदालत ने सुनवाई जारी रखते हुए तारीख लगा दी। सीबीआइ के लोक अभियोजक ने अनुराग मोदी ने बताया कि वर्ष 2011 में नोएडा में अंडरग्राउंड केबल डालने के काम में हुए करोड़ों का घोटाला हुआ था।

इसमें सीबीआइ ने नोएडा प्राधिकरण के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर रामेंद्र, उसकी पत्नी बबीता, देवीराम आर्या, राजीव कुमार, आरडी शर्मा, ओमपाल सिंह, जेपी सिंह, विनोद कुमार गोयल,  प्रदीप गर्ग को आरोपित किया गया है।


 जेएसपी कंस्ट्रक्शन व उसके मालिक पंकज आरोपित किया है। आरोप है कि काम कराए जाने के बाद कंपनियों एवं प्राधिकरण से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कराने के बाद करोड़ों रुपए का टेंडर छोड़ा गया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News