उत्तर प्रदेश :बेतवा नदी के जंगल में युवक का शव मिला
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर शहर के बेतवा नदी के जंगलों में पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-06 12:14 GMT
हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर शहर के बेतवा नदी के जंगलों में पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है।
पुलिस के अनुसार शहर के खालेपुरा मौहाल के पास जंगलों में कल शाम शौच के लिये गए लोगों ने दुर्गन्ध आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका जताई है।
क्षेत्राधिकारी सदर आर के उपाध्याय एवं हमीरपुर कोतवाल मौके पर पहुंचे। मृतक बीस वर्षीय युवक की जीभ बाहर
निकली हुई है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।