उत्तर प्रदेश में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-16 10:45 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने आज यहां यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि सुरहा गांव निवासी 52 वर्षीय किसान बलदू अनुरागी कल घर से किसी को बगैर बताये निकल गया था। देर शाम तक वह घर नही लौटा। बाद में उसकी खोजबीन की गई तो बलदू का शव खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला।
बलदू के भाई कामता ने बताया कि करीब पौने दो बीघा जमीन बैंक में बंधक रखकर उसने कर्ज ले रखा था । सूखे के कारण फसल बर्बाद हो गई और बैंक का कर्ज नहीं चुका पाया ।
कर्ज के कारण बदलू परेशान था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया। शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस छानबीन कर रही है ।