भिंड-ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से चार की मौत
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है
By : एजेंसी
Update: 2026-01-30 05:02 GMT
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवार के चार सदस्य खत्म
- मध्यप्रदेश के भिंड में सड़क हादसा, सुबह-सुबह मौत का मंजर
- हाईवे पर ट्रक-कार भिड़ंत, मौके पर ही चार लोगों ने गंवाई जान
- मालनपुर पुलिस ने दी जानकारी, मृतकों की पहचान अभी बाकी
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में आज तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
मालनपुर पुलिस ने बहुत शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर आज तड़के तेज गति से आते एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।