उत्तर प्रदेश :नदी में गिर जाने से कार में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को बस्ती से संत कबीर नगर जिले की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के असंतुलित होकर नदी में गिर जाने से कार में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-29 11:26 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को बस्ती से संत कबीर नगर जिले की ओर जा रही तेज रफ्तार कार के असंतुलित होकर नदी में गिर जाने से कार में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्ती से संत कबीर नगर जिले की ओर जा रही कार में सवार बलराम बरनवाल (40) और उनके ड्राइवर की नदी में डूबकर मौत हो गई है। राहगीरों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। कार मालिक की पहचान बलराम बरनवाल निवासी ग्राम रेहरा थाना उसका सिद्धार्थ नगर में रूप मे की गयी है है जबकि ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News