उत्तर प्रदेश : शराब ठेकेदार को बदमाशों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार को गोली मारकर मौके से फरार;

Update: 2019-06-28 17:35 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में बदमाशों ने एक शराब ठेकेदार को गोली मारकर मौके से फरार हो गये। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने आज सूचना दी। उन्होंने कहा कि सबदलपुर में शराब ठेकेदार अरविंद कुमार को गुरुवार रात लगभग 11 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी ।

गंभीर रूप से घायल कर अरविंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे, विरोध करने पर उन्होंने अरविंद को गोली मार दी। 

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अरविंद के भाई प्रवीण कुमार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News