उत्तर प्रदेश: प्रेमी युगल का शव बरामद फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश में गोंडा के खोडारे क्षेत्र में आज प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 13:53 GMT
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा के खोडारे क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिपराबारा गांव पास स्थित तालाब में सुबह प्रेमी युगल के शव बरामद किये गये। प्रे
मी युगल की उम्र 25 से 27 के बीच बतायी जा रही है।
उन्होने बताया कि शवों को बाहर निकालकर शिनाख्त करायी जा रही है। युवक तथा युवती की गला दबाकर हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है।
मामला प्रेम प्रपंच का प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।