उत्तर प्रदेश: दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबेशेर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन युवक घायल हो गये;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबेशेर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन युवक घायल हो गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि कल रात करीब सवा आठ बजे कुतुबेशेर इलाके में रविन्द्र कोरी, बंटी और संदीप सैनी और दूसरे पक्ष के ओसामा ,सुहेल अमीर राव आदि के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई ।
उन्होंने बताया कि इन लोगों के बीच 16 अप्रैल को मारपीट हो हुई थी और उसी घटना को लेकर रात फिर मारपीट हो गई। इस घटना में रविन्द्र ,बंटी और संदीप घायल हो गये ।
घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है । घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में चार नामजद और 12 अज्ञात लागों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । उन्होंने बताया कि कुछ आरेपियों को हिरासत में लिया गया है ।