उत्तर प्रदेश : युवक की मृत्यु के भीड़ ने लगाया जाम
उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में आज बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 20:08 GMT
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में आज बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत पर गुस्साये लोगों ने जाम लगाकर वाहनों में तोड़फोड़ की और ट्रक को आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुर्जा निवासी 26 वर्षीय सुमित सैनी मोटरसाइकिल पर जा रहा था। मूंडाखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक बाइक को रौंदता हुआ आधा किलोमीटर दूरी तक उसे घसीटता ले गया। सुमित सैनी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक उसे तेजी से दौड़ाते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौजूदा लोगो ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद आसपास के सैंकडों की संख्या में लोग वहां पहुंच गये और सड़क पर जाम लगा दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर ट्रक को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जानकारी पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया।