उत्तर प्रदेश : कच्ची दीवार गिरी, 7 साल की मासूम बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में शनिवार की शाम बारिश की वजह से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई;

Update: 2019-07-28 17:22 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव में शनिवार की शाम बारिश की वजह से एक घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर सात साल की बच्ची की मौत हो गई है। 

बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप सिंह ने आज कहा, "पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश की वजह से जगरूप वर्मा के कच्चे घर की एक दीवार शनिवार शाम करीब सात बजे भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर उसकी सात साल की बेटी वंदना की मौत हो गई।" 

उन्होंने कहा कि 'रविवार को बिसंडा थाने की पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टमके लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।'

Full View

Tags:    

Similar News