उत्तर प्रदेश : 185 बोतल नेपाली शराब बरामद,चार महिला तस्कर गिरफ्तार
पाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने चार महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नेपाल से तस्करी करके लाई जा रही;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-10 11:31 GMT
सिद्धार्थनगर । नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने चार महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नेपाल से तस्करी करके लाई जा रही 185 बोतल नेपाली शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार शाम डोईवाला स्थित शोहरत नाथ मंदिर के पास पुलिस ने चार महिला तस्करों को गड़ा कुल गांव की सरिता और सुमन, निधि धोनी गांव की निर्मला, सोनपुरा गांव की दुर्गावती और चौहट्टा गांव की सुभावती को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 185 नेपाली शराब बरामद की ।
गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।