अमेरिका ने लेबनान को सौंपी हथियारों की तीसरी खेप

 लेबनान की सेना ने बेरूत बंदरगाह पर अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए हथियारों की तीसरी खेप प्राप्त कर लिया है;

Update: 2018-02-05 16:57 GMT

बेरूत।  लेबनान की सेना ने बेरूत बंदरगाह पर अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए हथियारों की तीसरी खेप प्राप्त कर लिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के दिशा निर्देश निदेशालय ने एक बयान में कहा, "पिछले साल लेबनान के लिए एक व्यापक अमेरिकी सैन्य सहायता कार्यक्रम के तहत शनिवार को वाशिंगटन की ओर से आठ एम2ए2 ब्रैडरी फाइटिंग तोपों को सौंपा गया।" 

इस कार्यक्रम के तहत लेबनानी सेना को छह एमडी 530जी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, छह स्कैन-ईगल मानवरहित विमान और संचार व रात के समय निगरानी करने वाले उपकरणों के साथ कुल 32 हथियार मिलेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News