अमेरिका के चीन से आयात में आयी कमी

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ;

Update: 2019-11-06 11:03 GMT

वाशिंगटन । संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से दोनों पक्षों को नुकसान हुआ है और इसकी वजह से इस वर्ष की पहली छमाही में अमेरिका के चीन से आयात में 35 अरब डॉलर की कमी आई है।

मंगलवार को जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, “ विश्लेषण से पता चलता है कि अमेरिकी के टैरिफ बढ़ाये जोले की वजह से निर्यात 25 प्रतिशत कम हुआ है जिससे चीन को अमेरिकी बाजार के निर्यात करीब 35 अरब डॉलर का झटका लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के चीन पर पर लगाए गए टैरिफ से दोनों ही देशों की नुक्सान हो रहा है।

 

Full View

Tags:    

Similar News