सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमले, 12 की मौत
सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत अल-हसाका में अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 12:09 GMT
दमिश्क। सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत अल-हसाका में अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को अल-हसाका के ताल शायेर गांव को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए।
इससे एक दिन पहले अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर इराकी शरणार्थी थे।
गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को अमेरिका के नेतृत्व में अल-हसाका प्रांत में हुए हवाई हमलों के बाद हुए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
सीरिया सरकार ने अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना द्वारा किए गए हमलों में निर्दोष लोगों की मौत की कड़ी निंदा की है।