अमेरिका ने वीचैट के साथ लेन-देन पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के मोबाइल ऐप वीचैट से संबंधित किसी किस्म के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-07 10:20 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के मोबाइल ऐप वीचैट से संबंधित किसी किस्म के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
श्री ट्रंप ने इस संबंध में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है। दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के 45 दिनों के बाद वीचैट से संबंधित किसी भी तरह के लेनदेन पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चीन की सोशल मीडिया, मैसेजिंग एवं भुगतान ऐप्लीकेशन कंपनी वीचैट का अमेरिका समेत दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के लिए उपयोग करते है। टिकटॉक की तरह वीचैट भी अपने उपयोगकर्ताओं से सूचनाएं एकत्र करता है। इससे अमेरिका के लोगों के व्यक्तिगत और मालिकाना सम्पति से संबंधित डाटा के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी तक पहुंचने का खतरा है।