भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गार्सेटी ग्वालियर में
एरिक गार्सेटी ने कड़ी सुरक्षा में सिंधिया राजवंश का जयविलास पैलेस भ्रमण किया। इसके बाद एरिक गार्सेटी बतेश्चर के लिए रवाना हो गए;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-06-04 10:25 GMT
ग्वालियर: भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गार्सेटी ग्वालियर चंबल क्षेत्र के दौरे पर हैं। यहां जाधव पैलेस स्थित देववन होटल में रुके हुए हैं। यह उनका पहला ग्वालियर दौरा है। इस दौरे की कोई राजनयिक वजह सामने नहीं आई है। संभवत वह यहां निजी भ्रमण पर आए हैं।
एरिक गार्सेटी ने कड़ी सुरक्षा में सिंधिया राजवंश का जयविलास पैलेस भ्रमण किया। उन्होंने वह गैलेरी देखी जिसका उद्धघाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था। इसके बाद एरिक गार्सेटी बतेश्चर के लिए रवाना हो गए।
गार्सेटी अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के खास हैं, एवं लॉन्स एंजिल्स के सबसे कम उम्र के मेयर रहे हैं। उन पर मेयर रहने के दौरान अपनी सहकर्मी के यौन शोषण का आरोप लगा था। उस समय वह बहुत चर्चाओं में रहे थे।