अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीदने पर सहमति
कतर ने खाड़ी संकट के बीच अमेरिका से 12 करोड़ डॉलर की कीमत वाले एफ-15 लड़ाकू विमान खरीदने पर सहमति बनने के बाद कहा कि यह समझौता दिखाता है कि अमेरिकी संस्थाएं अभी भी हमारे साथ हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 12:36 GMT
दोहा। कतर ने खाड़ी संकट के बीच अमेरिका से 12 करोड़ डॉलर की कीमत वाले एफ-15 लड़ाकू विमान खरीदने पर सहमति बनने के बाद कहा कि यह समझौता दिखाता है कि अमेरिकी संस्थाएं अभी भी हमारे साथ हैं और कतर के लिए अमरीकी समर्थन की जड़ें काफी गहरी हैं।
यह समझौता ऐसे समय हुआ है जब कतर से सऊदी अरब समेत उसके सहयोगी देशों ने आतंकवाद को समर्थन तथा वित्तीय मदद देने के आरोप में राजनयिक एवं आर्थिक रिश्ते तोड़ लिए हैं।
कतर के एक अधिकारी ने दोहा में बताया,“लड़ाकू विमानों को लेकर हुआ ये सौदा इस बात का सबूत है कि अमरीकी संस्थाएं अभी भी हमारे साथ हैं और हमें इस बारे में कभी शक नहीं रहा। हमारी सेनाएं भाईयों की तरह हैं। कतर के लिए अमरीकी समर्थन की जड़ें काफी गहरी हैं और राजनीतिक उठा पठक से ये प्रभावित नहीं हो सकती है।