देश की सेवा के लिए उर्जित पटेल की सराहना करती है सरकार: जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के तौर पर पटेल द्वारा की गयी देश की सेवा के लिए सरकार उनकी सराहना करती है;

Update: 2018-12-10 18:29 GMT

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने पर उर्जित पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि गवर्नर और डिप्टी गवर्नर के तौर पर पटेल द्वारा की गयी देश की सेवा के लिए सरकार उनकी सराहना करती है। 

जेटली ने अपने ट्विट में कहा कि पटेल के साथ काम करना उनके लिए उत्साहवर्द्धक रहा है। 

The Government acknowledges with deep sense of appreciation the services rendered by Dr. Urjit Patel to this country both in his capacity as the Governor and the Deputy Governor of The RBI. It was a pleasure for me to deal with him and benefit from his scholarship.  (1/2)

— Arun Jaitley (@arunjaitley) December 10, 2018


 

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय बैंक में हस्तक्षेप के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के बयान के बाद से सरकार और रिजर्व बैंक के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। आखिरकार पटेल ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News