हरियाणा समेत चार राज्यों के शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त घोषित

 हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों को आज खुले में शाैच से मुक्त घोषित किया गया;

Update: 2017-10-02 14:54 GMT

नयी दिल्ली।  हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों को आज खुले में शाैच से मुक्त घोषित किया गया।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में इस आशय की घोषणा की। उन्होनें कहा कि और पांच राज्य हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र के शहरी और कस्बाई क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया है।

उन्होनें  शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता की प्रगति का ब्यौरा देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में 38 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं और 14 लाख का निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 66 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अलावा दो लाख सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं।अभियान में पांच लाख सार्वजनिक शौचालय बनाने का लक्ष्य है।
 

Tags:    

Similar News