कन्तरा नाला पुल निर्माण को लेकर उपसरपंच ने मुख्यमंत्री से की चर्चा
ग्राम पंचायत रिकोकला विकासखण्ड कसडोल जिला-बलौदाबाजार, भाटापारा के उपसरपंच राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से ग्राम पंचायत रिकोकला स्थित कन्तरा नाला में पुल निर्माण संबंध में उन्हें ज्ञापन दे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-23 15:54 GMT
रायपुर। ग्राम पंचायत रिकोकला विकासखण्ड कसडोल जिला-बलौदाबाजार, भाटापारा के उपसरपंच राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से ग्राम पंचायत रिकोकला स्थित कन्तरा नाला में पुल निर्माण संबंध में उन्हें ज्ञापन देकर चर्चा की।
कहा कि विगत कई वर्षों से कन्तरा नाला में पुल निर्माण के लिए मांग चल रही है परंतु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मैने बताया कि बरसात के समय यह नाला टापू बन जाता है
जिसके कारण आवागमन बंद हो जाता है और लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तत्काल संबंधित विभाग को कार्यवाही के लिए आदेश दिया एवं शीघ्रातिशघ्र कन्तरा नाला में पुल निर्माण