केजरीवाल के नामांकन के दौरान हंगामा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पत्र भरने के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों ने हंगामा किया।;

Update: 2020-01-21 14:10 GMT

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पत्र भरने के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों ने हंगामा किया।

जामनगर हाउस स्थित नयी दिल्ली विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में आज बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुटी थी। भीड़ को देखते हुए नामांकन के लिए टोकन वितरित किये गये थे। दोपहर करीब 12 बजे श्री केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और पुत्री हर्षिता केजरीवाल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आये। उन्हें पहले कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। इसके बाद वहां एकत्र बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि श्री केजरीवाल आम आदमी का ढोंग रचते हैं जबकि कोई वीआईपी सुविधा लेने से पीछे नहीं रहते।

इन उम्मीदवारों ने कहा कि वे पहले से कतार में खड़े थे जबकि उनसे बाद में आये श्री केजरीवाल को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। चुनाव लड़ने वाले सभी लोग समान हैं और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इन प्रत्याशियों में कई बुजुर्ग भी हैं।

 Full View

Tags:    

Similar News