उत्तर प्रदेश में यूपीपीएससी की हिंदी की परीक्षाएं हुई रद्द
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा मंगलवार को होने वाली हिंदी की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-19 16:47 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आज होने वाली हिंदी की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पेपर का दूसरा खंड पहले हाफ में ही वितरित करने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया।
यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने कहा कि पीसीएस मेन्स परीक्षा बुधवार को तय समय पर होगी।
हजारों छात्रों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद में यूपीपीएससीके मुख्यलाय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
अधिकारी ने बताया कि हिंदी परीक्षा की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। पीसीएस मेन्स की परीक्षा सोमवार को इलाहाबाद के 17 और लखनऊ के 11 केंद्रों में शुरू हुई थी।