उत्तर प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जिलाधिकारी भानु प्रकाश त्रिपाठी ने मंगलवार शाम रामसनेहीघाट क्षेत्र में पटाखा बनाने की फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं;
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जिलाधिकारी भानु प्रकाश त्रिपाठी ने मंगलवार शाम रामसनेहीघाट क्षेत्र में पटाखा बनाने की फैक्ट्री में हुए शक्तिशाली विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं । इस घटना में दो लोगों की मृत्यु और तीन घायल हो गए थे ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि रामसनेहीघाट इलाके में धारूपुर गांव में निवासी हबीब के पास आतिशबाजी बनाने का लाईसेंस था । उसकी पटाखा फैक्ट्री में कल शाम अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि हबीब का दो मंजिले मकान के साथ ही पड़ोस के चार कच्चे मकान भी धराशाही हो गये।
धमाके के बाद आसपास के मकानों में आग भी लग गई थी। इस हादसे में सूरज और पड़ोस के मकान में रहने वाले प्रवेश की मृत्यु हो गई । हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहाैल था और ग्रामीण इधर-उधर भाग रहे थे । सूचना के बाद पुलिस और दलकलकर्मी गांव में पहुंचे और राहत कार्य शुरु हुआ।
ग्रामीणों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि सूरज का शव घर से दूर तालाब के पास मिला। घटना की सूचना मिलते ही बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।
इस बीच फैजाबाद के मंडलायुक्त मनोज मिश्रा और डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए । ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बाद राहत एवं बचाव शुरु हुआ । गांव में करीब तीन घंटे तक बराबर विस्फोट होता रहा । देर रात तक जेसीबी मशीन से मलबा हटाया गया ।
इस बीच जिलाधिकारी भानु प्रकाश त्रिपाठी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। हादसे में घायल मिथुन, राधा और मैहरजहां को जिला चिकित्सालय में भेजा गया।
बाद में गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया । पुलिस के अनुसार घायल महिला को उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है।