उप्र: विद्युत सामग्री के दुरुपयोग में चार निलंबित
विभाग के प्रबंध निदेशक एस के वर्मा ने अभियंता समेत दो कर्मियों को निलंबित किया, उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में विद्युत सामग्री का दुरुपयोग करने तथा अपने अधीनस्थ सहयोगियों से चोरी छिप विक्री कराने के आरोप में एक अभियंता समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
चित्रकूटधाम मंडल के मुख्य अभियंता के भारद्वाज ने आज बताया कि विद्युत भंडारण केंद्र बांदा से विद्युत सामग्री कों अवैध रुप से बेचने के आरोप में एसटीएफ ने छापा मारकर बांदा स्टोर के सहायक अभियंता अनिल गर्ग तथा इस काम में सहयोग करने में सहायक भंडारी अंजनी शुक्ला टीजी तथा एक अन्य को पकड़ लिया था। बताया कि जांच में दोनों कर्मी दोषी पाये गये थे।
विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि कानपुर से भी दो लोग निलंबित किये गये है। विद्युत सामग्री की धांधली करने के आरोप में अब तक पांच लोगों को निलंबित किया गया है।