उत्तर प्रदेश: परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी;

Update: 2019-01-08 14:20 GMT

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेनीपुर गांव निवासी रेलवे का रिटायर कर्मचारी बेगराज (65) अपने परिवार के पांच लोगों के साथ सोमवार रात घर पर सोया था। सुबह आठ बजे बेगराज समेत परिवार के पांचों लोग अचेत हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना शाही चौकी के प्रभारी को दी। 

चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस को घर के भीतर बेगराज, उनकी पत्नी रामवती (60 वर्ष), पुत्र नेमचंद्र (35), पुत्रवधू ममता (32 वर्ष) तथा पुत्री गायत्री (28 वर्ष) के शव पड़े मिले।

उन्होंने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोट आदि का कोई निशान नहीं मिले है। शवों के पास एक दूध का भगौना मिला। माना जा रहा है कि दूध में जहर मिलाकर पीने से इन लोगों की मौत हुई है। घटना के बारे में गांव के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह दूध में जहर मिलाकर आत्महत्या किये जाने का मामला मालूम पड़ रहा है।

सूत्रों ने बताया पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मृत्यु के कारणों को पता चल पायेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News