उप्र : सड़क हादसे में मां बेटे की मौत
मां और उसके पुत्र ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि उसका एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-28 17:27 GMT
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर के कोतवाली क्षेत्र में सड़क पार कर रहे मां बेटे की ट्रक की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि हुसैनगंज इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के निकट आज यह हादसा उस समय हुआ जब सडक पार कर रही महिला तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी।
घटना के बाद दिल्ली लखनऊ राजमार्ग पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रास्ते में रखकर जाम लगा दिया। परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। पुलिस के आला अधिकारी भीड को समझाने का प्रयास कर रहे थे।
राजमार्ग जाम होने से कई किमी लम्बा जाम लग गया।