उप्र : सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-20 22:25 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रतियामऊ निवासी मोटरसाइकिल सवार मनीष (22) को कल देर रात सुल्तानपुर मार्ग पर ग्राम शेखनापुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मनीष मिठाई की दुकान पर काम करता था। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।