उप्र : ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर के सम्मनपुर क्षेत्र में आज खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से नीचे उतरते समय एक युवक की रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-29 21:22 GMT
अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में अम्बेडकरनगर के सम्मनपुर क्षेत्र में आज खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर से नीचे उतरते समय एक युवक की रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सम्मनपुर इलाके के गौरा महमदपुर गांव निवासी आशाराम वर्मा खेत की जुताई के लिए गांव के ही लक्ष्मी वर्मा का ट्रैक्टर बुलाया था। जुताई के दौरान आशाराम का 20 वर्षीय लड़का आदित्य भी ट्रैक्टर पर बैठा था। जुताई के बीच में ही वह चलते समय अचानक टैक्टर से नीचे उतरने लगे तभी पैर फिसल जाने से वह रोटावेटर की चपेट में आ गया ।
उन्होंने बताया कि चालक ने जब तक ट्रैक्टर रोका तब तक आदित्य की कटने के कारण मृत्यु हो गई।