यूपी: योगी सरकार 100 दिनों में जारी करेगी श्वेतपत्र

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 100 दिन पूरे होने पर विकास कार्यों के सम्बन्ध में श्वेतपत्र जारी करेगी;

Update: 2017-04-28 13:01 GMT

 लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 100 दिन पूरे होने पर विकास कार्यों के सम्बन्ध में श्वेतपत्र जारी करेगी।  सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने आज यहां यह जानकारी पत्रकारों को दी।

 शर्मा ने बताया कि 100 दिन पूरा होने पर पहले सभी मंत्री अपने अपने विभागों का रिपोर्टकार्ड पेश करेंगे। उसके बाद श्वेतपत्र जारी किया जायेगा। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सुबह 09 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करनी होगी। 

 शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रुप से कहा है कि उनके जनता दर्शन में जिस जिले से ज्यादा शिकायतें आयेंगी उन जिलों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अधिकारियों को कैम्प आफिस के बजाय अपने दफ्तरों से काम करना होगा। जिलाधिकारियों को तहसीलों और पुलिस अधीक्षकों को थानों का नियमित निरीक्षण करना होगा। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को शाम छह बजे भी दफ्तर में रहने के लिये कहा गया है। 

Tags:    

Similar News