उप्र : प्राण गंवाने वाले विधायक लोकेंद्र के परिजनों से मिले योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर पहुंचकर सड़क हादसे में प्राण गंवाने वाले भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर पहुंचकर सड़क हादसे में प्राण गंवाने वाले भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हेलीकाप्ॅटर से बिजनौर के आलमपुरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर योगी ने कहा, "हमने एक होनहार विधायक खो दिया है। लोकेंद्र के अधूरे कार्यो को प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। हम हादसे में मारे गए सभी के प्रति शोक संवदेना व्यक्त करते हैं।"
मुख्यमंत्री लोकेंद्र चौहान के परिजनों से मिले और सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार हर सुख-दुख में उनके साथ है। वह करीब आधा घंटे रुके।
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह विधायक लोकेंद्र चौहान की फॉर्च्यूनर गाड़ी सीतापुर के कमलापुर क्षेत्र के ककैयापारा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में विधायक, दो गनर, चालक व निजी सचिव की मौत हो गई थी।