उप्र : हमीरपुर में बाइक से गिरकर महिला की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र के धनौरी गांव के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर एक महिला की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-17 00:49 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र के धनौरी गांव के पास मंगलवार को बाइक से गिरकर एक महिला की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार महोबा जिले के खरेला गांव निवासी राजेश और उसकी पत्नी कमला देवी (48) बाइक पर राठ से वापस खरेला जा रहे थे कि धनौरी गांव के पास महिला बाइक से गिर गई। उसे सीएचसी राठ लेे जाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।