यूपी की विजय हजारे टीम के कप्तान समर्थ सिंह बने

प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह को बड़ोदरा में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया;

Update: 2019-09-19 15:08 GMT

कानपुर। प्रतिभाशाली बल्लेबाज समर्थ सिंह को बड़ोदरा में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।

पांच चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समिति में जिन 16 खिलाड़ियों को चुना गया है उनका कप्तान समर्थ को बनाया है। पहले दो मैचों के लिए यूपी की टीम इस प्रकार है:

समर्थ सिंह (कप्तान), अलमस शौकत, अभिषेक गोस्वामी, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, उमंग शर्मा, हरदीप सिंह, उपेंद्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, मोहित जांगड़ा, सौरभ कुमार, शानू सैनी, अंकित चौधरी और मुकेश कुमार।
सुनील जोशी-मुख्य कोच, परविंदर सिंह-सहायक कोच, आसिफ जाफर- ट्रेनर, परवेज- फिजियो, संजीव जखमोला- मैनेजर।

Full View

Tags:    

Similar News